गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh: 3 rewarded naxalites killed in encounter in Balaghat
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: सोमवार, 20 जून 2022 (12:19 IST)

मध्यप्रदेश के बालाघाट में 3 ईनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर

मध्यप्रदेश के बालाघाट में 3 ईनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर - Madhya Pradesh: 3 rewarded naxalites killed in encounter in Balaghat
भोपाल। मध्यप्रदेश के बालाघाट में पुलिस ने 3 ईनामी नक्सलियों को मार गिराया है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि बालाघाट जिले के बहेला थाना इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 3 ईनामी नक्सली मारे गए है। उन्होंने कहा कि हॉकफोर्स ने मुठभेड़ में नक्सलियों के डिवीजनल कमेटी के मेंबर और 15 लाख के ईनामी नक्सली नागेश और 8 लाख के ईनामी एरिया कमांडर नक्सली मनोज और 8 लाख ही ईनामी महिला नक्सली रामे को मुठभेड़ में मार गिराया है।
 
बताया रहा है कि मुखबिर की सूचना पर बालाघाट के लांजी तहसील से 15 किलोमीटर दूर स्थित बहेला थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खांडापाडी के ग्राम कादला में नक्सलियों के एकत्र होने की जानकारी हॉकफोर्स को मिली थी। नक्सलियों के इक्ट्ठा होने की जानकारी मिलने पर हॉकफोर्स ने इलाके को घेर कर सर्चिंग शुरु की तो उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई है। जिसमें हॉकफोर्स ने विस्तार दलम प्लाटून 56 व दड़ेकसा दलम के तीन ईनामी नक्सलियों को मार गिराया है।
ये भी पढ़ें
अब दिल्ली, कोलकाता और जम्मू में प्रदर्शन, 539 ट्रेनों पर असर, 'अग्निपथ' विरोध से थमा देश का 'रेल मार्ग'