मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. lokayukt raid at society manager home in Jhabua
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021 (10:12 IST)

34000 हजार वेतन वाले सोसायटी मैनेजर के घर 'खजाना', 22 लाख नकद, 42 तोला सोना और 5 किलो चांदी बरामद

34000 हजार वेतन वाले सोसायटी मैनेजर के घर 'खजाना', 22 लाख नकद, 42 तोला सोना और 5 किलो चांदी बरामद - lokayukt raid at society manager home in Jhabua
झाबुआ। लोकायुक्त पुलिस की इंदौर टीम ने गुरुवार को झाबुआ में पदस्थ एक सोसायटी मैनेजर भारत सिंह हाड़ा के झाबुआ, मेघनगर, रतलाम में स्थित चार ठिकानों पर घर छापा मारा। छापे में मिली संपत्ति देख लोग हैरान रह गए।
 
34000 हजार रुपए प्रतिमाह कमाने वाले हाड़ा के यहां से 22 लाख नकद, 42 तोला सोना और 5 किलो चांदी मिली। इसके साथ ही 6 मकान, 2 प्लाट, कृषि भूमि, 2 कार, 5 टूव्हीलर का भी पता चला।
 
हाड़ा का घोंसलिया स्थित पैतृक घर किसी महल से कम नहीं है। इसमें महंगे फर्निचर, कांच की दीवारें, महंगे बाथ टब और सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।
 
उल्लेखनीय है कि हाड़ा 1997 में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था में सैल्स मैन के रूप में भर्ती हुआ था। तब उसका वेतन 7 हजार रुपए प्रति माह था। 2014 में वह सहायक प्रबंधक बना और 2017 में वह प्रबंधक बना। इस समय उसका वेतन 34 हजार रुपए प्रति माह हो गया।
ये भी पढ़ें
चीन में क्‍यों आया ‘चिकन बेबी’ ट्रेंड, मां-बाप क्‍यों अपने बच्‍चों को लगा रहे ‘चिकन ब्‍लड’ का इंजेक्‍शन?