प्रदेश में 378 स्थानों पर बनेंगे किसान बाजार- शिवराजसिंह चौहान
श्योपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में 378 स्थानों पर किसान बाजार बनाए जाएंगे। इन बाजारों में उपभोक्ता किसानों की उपज को सीधे खरीद सकेंगे।
चौहान ने रविवार रात जिले के विभिन्न गांवों में रोड शो के दौरान इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस व्यवस्था से किसानों को उनकी उपज का बगैर बिचौलियों की भागीदारी के उचित मूल्य मिल सकेगा।
उन्होंने बताया कि किसानों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए एक हजार करोड़ रुपए की राशि से कोष स्थापित किया जाएगा। इस कोष के माध्यम से बाजार में औसत एवं समर्थन मूल्य पर बीज के अंतर की राशि सीधे किसानों के खातों में जमा कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसके लिए जिलेवार कार्ययोजना बनाई जाएगी, जिसमें किसानवार डाटा एकत्रित रहेगा। इस बीच उन्होंने दो दर्जन से अधिक गांवों में किसान और ग्रामीणों से संवाद कर शासकीय योजना की जानकारी दी। चौहान के रोड शो के दौरान राज्य मंत्री ललिता यादव, सांसद अनूप मिश्रा सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे। (वार्ता)