• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi praises Sushma Swaraj
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 जून 2017 (12:18 IST)

मोदी ने कहा, सुषमा ने कूटनीति को दिया मानवीय आयाम

मोदी ने कहा, सुषमा ने कूटनीति को दिया मानवीय आयाम - Narendra Modi praises Sushma Swaraj
वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके मंत्रालय की सराहना करते हुए कहा है कि उन्होंने कूटनीति को मानवीय आयाम देने का सराहनीय कार्य किया है।
 
अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा के मौके पर वॉशिंगटन में रविवार रात को भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में मोदी ने कहा कि श्रीमती स्वराज ने सुशासन और दुनिया के किसी भी कोने में संकट में फंसे भारतीयों की मदद के लिए जिस तरह से सोशल मीडिया का प्रयोग किया है वह एक उदाहरण पेश करता है।
 
उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया आज के समय में काफी सशक्त हो चुका है। मैं भी इससे जुड़ा हुआ हूं, लेकिन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके मंत्रालय ने जिस बेहतरीन तरीके से इसका इस्तेमाल किया है वह किसी विभाग को किस तरह सशक्त बनाया जा सकता है इसकी मिसाल पेश करता है। श्रीमती स्वराज के प्रयासों से विदेश मंत्रालय आज देश के निर्धन से निर्धतम लोगों से जुड़ चुका है।'
 
प्रधानमंत्री ने दुनिया के किसी भी कोने में संकट में फंसे भारतीयों की मदद के लिए त्वरित कार्रवाई करने की श्रीमती स्वराज के स्वभाव की सराहना करते हुए कहा, 'परेशानी में फंसा कोई भी भारतीय दुनिया के किसी भी कोने से अगर विदेश मंत्रालय को ट्वीटर कर दे, चाहे रात के दो बजे भी ऐसा करे तो सुषमा स्वराज 15 मिनट के अंदर उसका जवाब देती हैं।'
 
उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री की इस कार्यशैली की वजह से ही पिछले तीन सालों में विदेश मंत्रालय मानवीय कूटनीति में नयी ऊंचाइयां हासिल कर चुका है और इस अवधि में सरकार दुनिया के विभिन्न हिस्सों में किसी न किसी परेशानी में फंसे 80 हजार से ज्यादा भारतीयों की सुरक्षित देश वापस लानें में सफल हुई है।
 
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर अमेरिकी भारतीय समुदाय से आग्रह किया कि वह अपनी युवा पीढ़ी को भारत के साथ जोड़े रखने का काम करें। उन्होंने कहा, 'आप लोग यदि नवाचार, प्रौद्योगिकी और प्रतिभा के इस युग में अपने वतन के लिए कुछ करना चाहते हैं तो यह सबसे बेहतरीन समय है। आइए इस मौके का फायदा उठाइए। भारत में निवेश कीजिए और अपनी मातृभूमि का ऋण चुकाइये।' (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कश्मीरी आतंकियों के लिए कौन मांग रहा है दुआ...