गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kisan Aabhar Sammelan Chief Minister Mohan Yadav
Last Updated : सोमवार, 3 मार्च 2025 (09:31 IST)

किसानों को 5 रुपए में मिलेगा बिजली का स्थाई कनेक्शन, CM यादव ने किया ऐलान

Farmers gratitude conference
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को घोषणा की कि किसानों को मात्र 5 रुपए में स्थायी बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। किसानों को यहां संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्युत वितरण कंपनी जल्द ही इस योजना को शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के पास स्थायी बिजली कनेक्शन नहीं है, उन्हें पांच रुपये में यह सुविधा दी जाएगी। हम किसानों का जीवन बेहतर बनाना चाहते हैं।’’
 
 
 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सिंचाई के लिए सौर पंप के माध्यम से किसानों को बिजली संबंधी परेशानियों से मुक्ति दिलाना चाहती है। उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्षों में किसानों को 30 लाख सौर सिंचाई पंप उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से सौर विद्युत खरीदेगी। उन्होंने दावा किया कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो गांवों में उचित बुनियादी ढांचा, बिजली और सड़कें नहीं थीं, लेकिन भाजपा शासन में स्थिति में सुधार हुआ है।