शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. jhanki in Indore on Anant Chaturdasi
Written By
Last Updated :इंदौर , बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (10:05 IST)

इंदौर में निकला झांकियों का कारवां, रातभर जागा शहर

इंदौर में निकला झांकियों का कारवां, रातभर जागा शहर - jhanki in Indore on Anant Chaturdasi
इंदौर। अनंत चर्तुदशी पर मंगलवार को झांकियों का कारवां इंदौर की सड़कों पर निकल पड़ा, इसे निहारने के लिए ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी। मनमोहक झांकियों और करतब दिखाते अखाड़ों ने ऐसा नजारा प्रस्तुत किया कि लोग रातभर सड़कों पर डटे रहे। 
 
आठ किलोमीटर लंबे मार्ग पर 30 से ज्यादा झांकियां निकली। इस दौरान लगभग 75 अखाड़ों ने करतब दिखाए। प्रशासन की ओर से चल समारोह के दौरान सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।  
 
सबसे पहले शाम 7 बजे खजराना गणेश की झांकी बढ़ी। दूसरे क्रम पर आईडीए की झांकी ने चलना शुरू किया। इनके बीच अखाड़े भी शामिल थे। इसके बाद नगर निगम और नंदानगर सहकारी संस्था की झांकी थी। इसके बाद मिलों की झांकियां थीं।