गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. IPL betting
Written By
Last Modified: भोपाल , बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (15:48 IST)

आईपीएल मैच पर सट्टा, 9 गिरफ्तार

आईपीएल मैच पर सट्टा, 9 गिरफ्तार - IPL betting
भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रांच ने आईपीएल क्रिकेट मैचों में सट्टा लगाने के मामले में 9 लोगों को यहां गिरफ्तार किया है।
 
पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश सिंह चंदेर ने बुधवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर भोपाल क्राइम ब्रांच ने मंगलवार रात सनराइजर्स हैदराबाद एवं मुंबई इंडियंस के बीच चल रहे मुकाबले में सट्टा लगाने के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
शहर के गोविंद गार्डन क्षेत्र के एक फ्लैट से 7 लोगों को सट्टा लगाते हुए पकड़ा, जबकि 2 सटोरियों को पिपलानी इलाके स्थित सताक्षी गार्डन में दबोचा गया।
 
चंदेर ने बताया कि पुलिस ने इन सटोरियों के पास से 2 टेलीविजन, 42 मोबाइल, 2 लैपटॉप, रिमोट, सेटअप बॉक्स, कॉल रिकॉर्डर एवं लाखों के सट्टे के हिसाब-किताब के रजिस्टर जब्त किए हैं।
 
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हेमंत अग्रवाल (25), प्रमोद कुमार प्रजापति (28), लतीफ खान (28), रोहित सितोले (19), विकास यादव (22), हरीश कुमार (23), आकाश यादव (24), विनय राय (26) एवं लाखन सिंह राजपूत (42) के रूप में की गई है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गंभीर ने दिल्ली की कप्तानी छोड़ी, श्रेयस को नेतृत्व