सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Indore crime news
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (11:55 IST)

इंदौर में मंगेतर ने चलाई कार, ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर, मुश्किल में पड़ी 8 की जान

Indore crime news
इंदौर। शहर में हुए एक सनसनीखेज घटनाक्रम में परीक्षा देने आई 22 वर्षीय युवती ने कार चलाने की धुन में 8 लोगों की जान मुश्किल में डाल दी। इस हादसे में 3 ऑटो रिक्शा चक्नाचूर हो गए।
 
युवती ने मंगलवार को कुक्षी से जेल प्रहरी की परीक्षा देने इंदौर आई थी। उसका मंगेतर कार लेकर मिलने पहुंच गया। युवती ने कार चलाने की इच्छा जताई और ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया।
 
हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं इनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर है। उनकी पसलियां और पैरों में फ्रेक्चर हुआ है। राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर युवती को गिरफ्तार कर लिया है।
 
टीआइ अमृता सोलंकी के मुताबिक हादसा चोइथराम मंडी चौराहा पर सुबह करीब 11.30 बजे हुआ है। ऑटो चालक सवारी के इंतजार में खड़े हुए थे। अचानक आई एक तेज रफ्तार ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार चला रही युवती घबरा गई और भागने के चक्कर में दो ऑटो रिक्शा टक्कर मार दी।