शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Imarti Devi said the item to Kamal Nath's mother, sister
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020 (18:02 IST)

अब इमरती देवी ने कमलनाथ की मां बहन को कहा आइटम

अब इमरती देवी ने कमलनाथ की मां बहन को कहा आइटम - Imarti Devi said the item to Kamal Nath's mother, sister
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में 'आइटम' वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कमलनाथ द्वारा आइटम कहे जाने के बाद अब शिवराज की मंत्री और सिंधिया समर्थक इमरती देवी ने पलटवार करते हुए कमलनाथ की मां-बहन को ही आइटम कह दिया। 
 
यह वीडियो कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने ट्‍विटर पर शेयर किया। प्रमोद ने ट्‍वीट में लिखा है- छिन्दवाड़ा से 10 बार लोकसभा पहुंचने वाले, संसद के वरिष्ठ सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी स्वर्गीय मां के लिए इमरती देवी के 'मधुर' वचन।

इमरती देवी इस वीडियो में कहती दिख रही हैं कमलनाथ बंगाली आदमी हैं, हमारे प्रदेश के नहीं हैं। वे मध्यप्रदेश सिर्फ मुख्‍यमंत्री बनने के लिए आए हैं। बोलने की सभ्यता भी नहीं है। उनकी मां और बहन बंगाल की आइटम होंगी तो हमें थोड़ी पता है। 
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कमलनाथ ने डबरा की सभा में इमरती देवी को आइटम कह दिया था। इसके बाद कमलनाथ भाजपा के निशाने पर आ गए थे। इतना ही नहीं पार्टी में कमलनाथ अलग-थलग पड़ गए थे। राहुल गांधी ने भी नाथ के बयान का विरोध किया था। 
ये भी पढ़ें
'गुपकार घोषणा' के खिलाफ अलग जम्मू राज्य की मांग को समर्थन देने लगी भाजपा