• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Home Minister furious at IAS officer Niaz Khan, who made files of controversial statements on social media
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : बुधवार, 23 मार्च 2022 (19:02 IST)

सोशल मीडिया पर विवादित बयानों की 'Files' बनाने वाले IAS अफसर नियाज खान से होगा जवाब तलब

विवादित ट्वीट के लिए नियाज खान को कारण बताओ नोटिस देने की तैयारी

सोशल मीडिया पर विवादित बयानों की 'Files' बनाने वाले IAS अफसर नियाज खान से होगा जवाब तलब - Home Minister furious at IAS officer Niaz Khan, who made files of controversial statements on social media
भोपाल। फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर चर्चा में मध्यप्रदेश के चर्चित IAS अफसर नियाज खान अब मुश्किलों में फंसते हुए दिखाई दे रहे है। उप सचिव स्तर के अधिकारी नियाज खान के लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट करने के बाद अब सरकार उनके खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नियाज खान के ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए कहा कि IAS अधिकारी नियाज़ खान अधिकारियों के लिए तय लक्ष्मणरेखा को लांघ रहे हैं। राज्य सरकार इस संबंध में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करेगी और उनसे जवाब तलब किया जायेगा। 
 
कारण बताओ नोटिस क्यों?-पीडब्ल्यूडी व पर्यावरण विभाग में उप सचिव के पद पर पदस्थ नियाज खान ने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर एक ट्वीट करते हुए लिखा था “मुसलमानों के नरसंहार को दिखाने के लिए एक किताब लिखने की सोच रहा था ताकि द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म कुछ प्रोड्यूसर्स द्वारा बनाई जाए, ताकि अल्पसंख्यकों के दर्द और पीड़ा को भारतीयों के सामने लाया जा सके। 
 
नियाज खान के इस ट्वीट का जवाब देते हुए डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कहा था कि 25 मार्च को भोपाल आ रहा हूं, मुझे मिलने का समय दें, विस्तार से चर्चा करेंगे। जिसका जवाब देते हुए IAS अफसर नियाज खान ने कहा कि मैं विवेक अग्निहोत्री से मिलने को तैयार हूं. मैं उसने कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी से कहकर मेरी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में करा दें. मैं कश्मीर में विस्थापित पंडितों को वापस बसाने का अच्छा प्लान बनाकर उस पर काम करूंगा। 
 
विवादों से है पुराना नाता- मंत्रालय में पीडब्ल्यूडी व पर्यावरण विभाग में उप सचिव के पद पर पदस्थ नियाज खान का विवादों से पुराना नाता रहा है। 2019 में खान सरनेम के कारण नियाज खान खूब विवादों में थे। उन्होंने अपना मुस्लिम नाम छिपाने के लिए अपना नाम बदलने की बात कही थी। 
 
‘खान’ सरनेम से लगता था डर-नियाज खान ने कहा था कि मैं अपनी पहचान छिपाना चाहता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि नया नाम मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं से बचा सकता है। मैं कुर्ता-टोपी नहीं पहनता और दाढ़ी भी नहीं रखता हूं तो मैं हिंसक भीड़ से नकली नाम के सहारे बचा सकता हूं। खान सरनेम मेरा भूत की तरह पीछा कर रहा है।
 
भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ NRC की मांग-कई नॉवेल लिख चुके अफसर नियाज अहमद खान ने NRC को लेकर पीएम मोदी को अनोखा सुझाव भी दे चुके है। उन्होंने पीएम मोदी से मांग की थी कि देश में भर में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ NRC होना चाहिए। उन्होंने अपने पोस्ट में भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। 
 
डॉन अबू सलेम के साथ जेल में रहने की जताई थी इच्छा- इसके साथ नियाज खान ने सरकारी नौकरी में रहते हुए माफिया डॉन अबू सलेम के साथ जेल में रहने की इच्छा भी जता चुके है। उन्होंने अबू सलेम के जीवन पर लव डिमांड्स ब्लड नाम की किताब में कई रोचक किस्से हैं। नियाज खान ने 2017 में इसी नॉवेल के लिए कहा था कि अबू सलेम मेरी किताब का मुख्य किरदार हैं। उन्होंने सलेम के साथ एक महीना जेल में गुजारने की अर्जी सरकार को दी थी। इसके पीछे उन्होंने दलील दी थी कि मैं उन्हें समझना चाहता हूं। सरकार से अबू सलेम को मंजूरी नहीं मिली थी। उस समय नियाज खान गुना जिले में एडीएम थे।