बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Girl kidnapped from Gwalior found in guna
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 नवंबर 2023 (10:44 IST)

छात्रा को किडनैप कर गुना ले गए बदमाश, 2 गिरफ्तार

Girl kidnapped from Gwalior
Gwalior crime news  : ग्वालियर के सबसे व्यस्त और पॉश इलाके झांसी रोड थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े एक युवती के अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने देर रात आरोपियों को ‍गिरफ्तार कर लिया।   
 
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। बस से उतरने के बाद एक युवती का बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
 
मीडिया खबरों के मुताबिक भिंड की रहने वाली युवती अपने चाचा के यहां गृह प्रवेश के कार्यक्रम में अपने भाई के साथ ग्वालियर आई थी। वह बस से उतरकर पेट्रोल पंप में बने वॉशरूम जा रही थी। इस दौरान 2 नकाबपोश बदमाश बाइक पर आए और युवती को जबरन उठाकर अपने साथ लेकर गए। 
 
यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल करने के साथ ही जगह-जगह नाकेबंदी की। पुलिस ने युवती को गुना के एक लॉज से बरामद किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 
Edited by :  Nrapendra Gupta