इंदौर में रुचि सोया के पूर्व मालिक उमेश शाहरा के घर ED की रेड, 58 करोड़ के घोटाले में हुई थी FIR
कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री पर कार्रवाई के बाद ईडी इंदौर में लगातार सक्रिय है और एक्शन ले रही है। लगातार चौथे दिन कार्रवाई करते हुए ईडी ने अब इंदौर के बडे कारोबारी राजेश शाहरा के यहां छापा मारा है। बता दें कि राजेश शाहरा रुचि सोया के पूर्व मालिक हैं।
बता दें कि कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के यहां बुधवार दोपहर तक कार्रवाई के बाद गुरुवार सुबह दिल्ली के ईडी अधिकारियों की टीम ने कारोबारी और रुचि सोया के पूर्व मालिक राजेश शाहरा के यहां छापे मारे हैं। अब तक यही जानकारी सामने आई है। राजेश शाहरा पर 58 करोड़ के लोन घोटाले में FIR हुई थी।
बता दें कि इसके पहले ईडी ने गोलू अग्निहोत्री के इंदौर में चंदन नगर स्थित निवास पर छापा मारा था। उनके अन्य ठिकाने को मिलाकर करीब डेढ़ करोड़ रुपए की नगदी के साथ-साथ अचल संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। अभी भी सर्चिंग जारी है। घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। गोलू अग्निहोत्री पर आरोप हैं कि उन्होंने क्रिकेट सट्टा, डिब्बा कारोबार और मनी लांड्रिंग के जरिए अवैध संपत्ति को बनाई है।
बता दें कि इंदौर में ईडी की यह कार्रवाई इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि गोलू अग्निहोत्री कांग्रेस नेता हैं और कुछ समय पहले राहुल गांधी के साथ उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी। पिछले विधानसभा में गोलू अग्निहोत्री को टिकट देने की चर्चा थी, हालांकि बाद में संजय शुक्ला को टिकट दे दिया गया था। राहुल गांधी से कनेक्शन सामने आने के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है और मध्यप्रदेश की राजनीति गर्मा गई है।
Edited By : Navin Rangiyal