कोई भी देश भारत की अनदेखी नहीं कर सकता : राजेश अग्रवाल
इंदौर। लंदन के डिप्टी मैयर राजेश अग्रवाल ने रविवार को कहा कि तेज आर्थिक विकास दर के चलते भारत विश्व पटल पर एक ऐसे ताकतवर देश के रूप में उभरा है जिसके बढ़ते रुतबे की अनदेखी कोई भी मुल्क नहीं कर सकता।
अग्रवाल ने गृह नगर इंदौर में अपने सम्मान समारोह में कहा, दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था में इन दिनों गिरावट है, लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। नतीजतन भारत ऐसे शक्तिशाली देश के रूप में उभरा है जिसे दुनिया का कोई देश नजरअंदाज नहीं कर सकता।
ब्रिटेन के करोड़पति उद्यमी ने कहा, आज पूरे विश्व को भारत की जरूरत है। आजकल भारतीयों का आत्मविश्वास देखते ही बनता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच सदियों पुराने व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंध हैं। इन रिश्तों के चलते भारतवंशियों का ब्रिटेन में अलग-अलग क्षेत्रों में खासा प्रभाव है।
लंदन के 39 वर्षीय डिप्टी मैयर ने कहा कि इंदौर समेत उन तीन भारतीय शहरों को ब्रिटेन की ओर से तकनीकी मदद मुहैया कराई जाएगी, जो भारत सरकार की महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चुने गए नगरों में शामिल हैं।
उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार की नीतियों की भी तारीफ की और कहा कि इन्हीं नीतियों के चलते सूबे की आर्थिक विकास दर और कृषि विकास दर उच्चतम स्तर पर हैं।
अग्रवाल का सम्मान समारोह शहर के अलग-अलग सामाजिक संगठनों ने मिलकर आयोजित किया। लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर क्षेत्र की सांसद सुमित्रा महाजन इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं।
इंदौर में पढ़ाई-लिखाई के बाद ब्रिटेन में बस कर कारोबार शुरू करने वाले अग्रवाल को लोकसभा अध्यक्ष ने लंदन के डिप्टी मैयर पद पर पहुंचने के लिए बधाई दी।
सुमित्रा ने कहा कि दुनिया के कई देशों में भारतवंशियों ने अपने भारतीय संस्कारों के चलते सियासत और कारोबार समेत अलग-अलग क्षेत्रों में कामयाबी के झंडे गाड़े हैं और उन्हें सम्मान की नजर से देखा जाता है।