• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Demand for making dope test mandatory for film stars
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 1 सितम्बर 2020 (09:34 IST)

सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन के बाद फिल्मी सितारों के डोप टेस्ट अनिवार्य करने की मांग

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री को मंत्री विश्वास सांरग ने लिखा पत्र

सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन के बाद फिल्मी सितारों के डोप टेस्ट अनिवार्य करने की मांग - Demand for making dope test mandatory for film stars
भोपाल। एक्टर सुशांत सिंह मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स के बढ़ते प्रचलन को लेकर एक बार सितारे निशाने पर है। इस बीच मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सुशांत सिंह मामले में ड्रग से जुड़े होने की खबरें लगातार सामने आने के बाद फिल्मी कलाकारों के डोप टेस्ट अनिवार्य किए जाने की मांग केंद्र सरकार से की है। 
 
शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सांरग ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर को लिखे पत्र में खिलाड़ियों की तरह फिल्मी कलाकारों के लिए भी डोप टेस्ट जरूरी करने का मांग की है। अपने पत्र में विश्वास सारंग ने कहा कि जिस तरह डोप टेस्ट में खिलाड़ियों के ड्रग लेने की बात सामने आने पर खिलाड़ी को अयोग्य घोषित कर दिया जाता है उसी तरह फिल्मी कलाकारों के लिए भी डोप टेस्ट अनिवार्य होना चाहिए।
विश्वास सारंग ने अपने पत्र में कहा हैं कि खिलाड़ियों की तरह फिल्मी स्टार्स का कभी भी डोप टेस्ट लिए जाने को लेकर नियम बनाए जाएं और नशे से संबंधित किसी भी तरह की पार्टियों को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए इसके लिए समय-समय पर फिल्मी स्टार और फिल्मी फिल्मी उद्योग से जुड़े लोगों का राष्ट्रीय डोपिंग विरोधी (नाडा) द्वारा डोप टेस्ट लिया जाए दोषी पाए जाने पर दो साल की सजा से लेकर फिल्म इंडस्ट्रीज में काम करने का आजीवन पाबंदी तक की सजा का प्रावधान किया जाए। इससे न सिर्फ फिल्में स्टार्ट के बढ़ते प्रचलन पर अंकुश लगेगा बल्कि युवाओं को भी नशाखोरी की ओर जाने पर रोक लगेगी।
 
विश्वास सांरग कहते हैं कि युवा अपने फेवरेट फिल्मी सितारों से प्रभावित होकर उनके जैसी  लाइफ स्टाइल को अपनाने लगते है। ऐसे में फिल्मी स्टार्स में ड्रग का प्रचलन बढ़ने से देश के युवाओं पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है और वह इनसे प्रभावित होकर ड्रग की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें
प्रणब मुखर्जी को अंतिम विदाई, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि