गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Corona positive prisoner Javed khan arrested in Narsinghpur.
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (09:57 IST)

जबलपुर अस्पताल से फरार पत्थरबाज कोरोना पॉजिटिव गिरफ्तार, इंदौर पुलिस पर हमले का है आरोपी

जबलपुर अस्पताल से फरार पत्थरबाज कोरोना पॉजिटिव गिरफ्तार, इंदौर पुलिस पर हमले का है आरोपी - Corona positive prisoner Javed khan arrested in Narsinghpur.
भोपाल। जबलपुर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से फरार हुए कोरोना पॉजिटिव और  इंदौर में पुलिस पर हमले का आरोपी जावेद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 50 हजार के ईनामी जावेद को नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेंड़ा मदनपुर चेकपोस्ट पर पुलिस ने उस वक्त गिफ्तार कर लिया जब वह जिले की सीमा में घुसने की फिराक में था। 

गौरतलब है कि इंदौर में पुलिस पर हमले का आरोपी कोरोना पॉजिटिव जावेद खान रविवार दोपहर जबलुपर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से उस वक्त फरार हो गया था जब उसको अन्य कोरोना पॉजिटिवों के साथ शिफ्ट किया जा रहा था। 
 
कोरोना पॉजिटिव कैदी के फरार होने की सूचना मिलने ही जिले में हड़कंप मच गया था। जबलपुर एसपी अमित सिंह ने जावेद खान पर पहले 10 हजार का इनाम घोषित किया था। बाद में पुलिस ने जावेद खान की सूचना देने पर 50 हजार का इनाम कर दिया था। 
 
इंदौर में लॉकडाउन के दौरान चंदननगर में पुलिस पर हमले का आरोप जावेद खान को रासुका में जबलपुर जेल भेजा गया, जहां वह जांच में कोरोना पॉजिटिव निकला था। आरोपी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसे इलाज के जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां वह कोरोना पीड़ितों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट करते हुए फरार हो गया था।  
 
 
 
 
 
 
ये भी पढ़ें
फ्रांस के विमानवाहक पोत पर तैनात 1,000 से अधिक नाविक Corona virus से संक्रमित