मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. congress mla hemant katare rape case
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 मई 2018 (11:16 IST)

विधायक हेमंत कटारे ने नहीं किया रेप, बयान से पलटी छात्रा

विधायक हेमंत कटारे ने नहीं किया रेप, बयान से पलटी छात्रा - congress mla hemant katare rape case
कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर बलात्कार का मामला दर्ज कराने वाली छात्रा गुरुवार को बयान से पलट गई। उसने हाईकोर्ट में शपथपत्र दाखिल करते हुए कहा कि हेमंत ने कभी उसका शारीरिक शोषण नहीं किया, बल्कि उसके राजनीतिक दुश्मनों ने मेरा इस्तेमाल किया और उसे रेप के आरोप में झूठा फंसाया था।
 
छात्रा ने मीडिया को बताया कि भाजपा नेता अरविंद भदौरिया ने कटारे को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी। कटारे ने जब उसके खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया तो इसके बाद भाजपा नेता अरविंद भदौरिया, वकील व पत्रकार सक्रिय हुए।
 
फिलहाल रेप के मामलों को चुनौती देने वाली कटारे की याचिकाओं पर जस्टिस सीवी सिरपुरकर की अदालत में सुनवाई नहीं हो सकी। मामले की अगली सुनवाई 7 मई को होगी।
 
उल्लेखनीय है कि पत्रकारिता की एक छात्रा का कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को ब्लैकमेल किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। उस वक्त विधायक की शिकायत पर पुलिस ने छात्रा को रुपए लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
 
आरोपी छात्रा ने कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को एक वीडियो वायरल करने की धमकी दी और बदले में 2 करोड़ रुपयों की मांग रखी थी। हालांकि उनके बीच 25 लाख रुपए पर समझौता हो गया।
 
पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले की जांच की और हेमंत कटारे से आरोपी छात्रा को पैसे देने के बहाने बुलाने के लिए कहा। फिर तय स्थान पर कटारे ने युवती को बुलाया और पांच लाख की रकम दी। पहले से ही घेरेबंदी कर चुकी पुलिस ने आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया।
 
इसके बाद आरोपी छात्रा ने भिंड की अटेर सीट से विधायक कटारे पर रेपिस्ट होने का इल्जाम भी लगाया।
ये भी पढ़ें
AMU में उपजे जिन्ना विवाद की होगी मजिस्ट्रेट जांच, यूनिवर्सिटी 5 दिनों के लिए बंद