गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Chief Minister Shivraj Singh Lokendra Singh
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : सोमवार, 26 फ़रवरी 2018 (14:13 IST)

मु्ख्यमंत्री शिवराज को खुली धमकी... (वीडियो)

मु्ख्यमंत्री शिवराज को खुली धमकी... (वीडियो) - Chief Minister Shivraj Singh Lokendra Singh
पन्ना राज परिवार के सदस्य और कांग्रेस के पूर्व सांसद लोकेन्द्रसिंह ने मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को खुली धमकी दी है कि यदि पन्ना में मेडिकल कॉलेज की स्थापना नहीं हुई तो मुख्‍यमंत्री की जान को भी खतरा हो सकता है। 
 
सिंह ने जनसूमह को संबोधित करते हुए सवाल किया पन्ना का डायमंड पार्क कहां गया, कहां गई पन्ना की यूनिवर्सिटी और कहां गया पन्ना का पशुपालन महाविद्यालय? उन्होंने मेडिकल कॉलेज की मांग उठाते हुए कहा कि पन्ना में मेडिकल कॉलेज बनना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि परोक्ष रूप से मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग तो न्यूयॉर्क जाकर दवाई करवा लेंगे, लेकिन हमें तो यहीं इलाज करवाना है। अत: यहां मेडिकल कॉलेज बनना चाहिए। यदि मेडिकल कॉलेज नहीं बना तो मुख्‍यमंत्री की जान को भी खतरा हो सकता है। 
 
चक्का जाम : उल्लेखनीय है कि पन्ना मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर डायमंड चौराहे पर आंदोलन और चक्काजाम किया गया है। स्थानीय लोगों द्वारा नेशनल हाईवे 75 पर यातायात रोका गया। बीते 11 दिन से पन्ना में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है।
ये भी पढ़ें
क्या है कार्डिएक अरेस्ट और हार्ट फेल्योर ?