इंदौर में खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार रिवर्स कार, पीछे बैठे युवक की मौत
इंदौर। इंदौर में गुरुवार देर रात हुए एक दर्दनाक हादसे में एक तेज रफ्तार रिवर्स कार खड़े ट्रक में घुस गई। शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में कार में पीछे बैठे युवक की मौत हो गई, जबकि उसके साथी घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक ने तेज गति से कार को रिवर्स लिया था, जिससे वह डंपर से टकरा गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में व्यास नगर में रहने वाले 21 वर्षीय यश पिता गंगाराम बाथरी की मौत हो गई, जबकि कार में सवार साथी आकाश जायसवाल, राजेश राठौर, महेश राठौर और विशाल राठौर को मामूली चोट आई है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सभी युवक पार्टी मनाकर घूम रहे थे। फिर वे अचानक अरिहंत नगर की तरफ जाने लगे। इस दौरान कार राजेश चला रहा था। यश कार में पीछे की सीट पर दो दोस्तों के बीच में बैठा था। राजेश काफी तेज स्पीड में कार दौड़ा रहा था, तभी उसे सामने खड़ा हुआ डंपर दिखा। उसने बचने के लिए ब्रेक लगाकर अचानक स्टेयरिंग मोड़ दिया।
कार 180 डिग्री घूमी और फिर पिछला हिस्सा डंपर के पीछे घुस गया। बीच में बैठे होने के कारण यश के सिर में गंभीर चोट लगी। उसे तत्काल दोस्तों ने निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉकटरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।