गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. brutal murder of farmer in jabalpur
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 नवंबर 2021 (17:06 IST)

जबलपुर जिले में किसान की नृशंष हत्या, हमलावर सिर काट साथ ले गए

जबलपुर जिले में किसान की नृशंष हत्या, हमलावर सिर काट साथ ले गए - brutal murder of farmer in jabalpur
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक 60 वर्षीय किसान की हत्या कर दी और उसका सिर काटकर अपने साथ ले गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। तिलवाड़ा थाना प्रभारी राहुल सैयम ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर को तिलवाड़ा थाना क्षेत्र के परसिया गांव में हुई।
 
दोपहर करीब 3 बजे पुलिस को सूचना मिली की अज्ञात लोगों ने गया प्रसाद नाम के व्यक्ति का गला काट दिया और उसका कटा सिर अपने साथ ले गए। उन्होंने कहा कि खेत में काम करने के दौरान पीड़ित पर हमला किया गया। अधिकारी ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें
बिहार विधानसभा परिसर में मिलीं शराब की बोतलें, तेजस्वी ने मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा