शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. A girl with 4 legs was born in Gwalior
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022 (12:19 IST)

ग्वालियर में हुआ 4 पैरों वाली अनोखी बच्ची का जन्म, देखने को उमड़ पड़ी भीड़

ग्वालियर में हुआ 4 पैरों वाली अनोखी बच्ची का जन्म, देखने को उमड़ पड़ी भीड़ - A girl with 4 legs was born in Gwalior
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक अनोखी बच्ची का जन्म हुआ है जिसके 4 पैर हैं। इस नन्ही बच्ची को देखने बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं, वहीं डॉक्टर भी हैरान हैं। सोशल मीडिया पर यह खबर फैलते ही अनोखी बच्ची को देखने अस्पताल में लोगों का जमावड़ा लग गया।
 
जानकारी के मुताबिक सिकंदर कंपू की रहने वाली आरती कुशवाह को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने ग्वालियर के KRH यानी कमला राजा महिला एवं बाल व शिशु रोग विभाग में भर्ती कराया गया, जहां आरती ने 4 पैरों वाली बच्ची को जन्म दिया।
 
डॉक्टरों ने नवजात को न्यू बॉर्न केयर यूनिट में रखा है। डॉक्टर्स इसे मेडिकल की भाषा में 'इशियोपेगस' का केस बता रहे हैं। उनका कहना है कि लाखों में से एक बच्चे में इस तरह से अतिरिक्त अंग विकसित होते हैं। फिलहाल डॉक्टर ने बच्ची को एसएनसीयू में भर्ती किया हुआ है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी मंत्री हिना रब्बानी को विदेशमंत्री जयशंकर का जवाब, सांप पालने वालों, आप भी डसे जाओगे