• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. पर्यटन
  4. »
  5. मध्यप्रदेश
  6. मप्र को एयर टैक्सी सेवा की सौगात
Written By ND

मप्र को एयर टैक्सी सेवा की सौगात

पर्यटकों के लिए सुगम होगा हवाई सफर

मध्यप्रदेश
ND

मध्यप्रदेश आने वाले पर्यटक अब पर्यटन स्थलों की हवाई सैर कर सकेंगे। इसके लिए मप्र पर्यटन विकास निगम द्वारा एयर टैक्सी सेवा की शुरुआत की गई है, जिसका शुभारंभ 7 सितंबर को भोपाल के राजाभोज विमानतल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया।
उन्होंने कहा कि यह एयर टैक्सी सुविधाजनक और उचित किराया रहा तो भविष्य में किसान भी हवाई सैर करते नजर आएंगे। इसी अवसर पर पहली यात्रा करने वाले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सहित नौ यात्रियों को गुलदस्ते भेंट किए गए।

होटल पलाश में आयोजित एक प्रेस वार्ता में डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहन देने एवं पर्यटन आवागमन को अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से यह अनूठी शुरुआत है और यह शुरुआत करने वाला मप्र देश का पहला राज्य है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के प्रमुख शहरों में वायु सेवा उपलब्ध कराने के लिए मेसर्स वेन्चुरा एयरकनेक्ट प्राइवेट लि. से अनुबंध किया गया था। जिसका नौ सीटर विमान भोपाल में उपलब्ध है। जल्द ही एक अन्य नौ सीटर विमान भी इस सेवा से जोड़ा जाएगा।

इस सेवा के प्रारंभ हो जाने से प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर आदि शहरों तक कम समय में ही आसानी से पहुंचा जा सकेगा। पर्यटकों के साथ ही सामान्य यात्री भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खजुराहो को शीघ्र ही एयर टैक्सी सर्किट में लाया जाएगा। साथ ही सांची में भी हवाई पट्टी बनाई जाएगी। टैक्सी को भोपाल, इंदौर, जबलपुर तथा ग्वालियर के बीच चलना है। कार्यक्रम को पर्यटन मंत्री तुकोजीराव पंवार और पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष मोहन यादव ने भी सम्बोधित किया।

इस मौके पर टैक्सी संचालन करने वाली वेन्चुरा कंपनी के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि कंपनी एयर टैक्सी के लिए ब्रांड न्यू एयरक्राफ्ट ही उपयोग में लाएगी। जल्दी ही 9 सीटर से बढ़ाकर 18 सीटर विमान सेवा भी शुरू करेगी। कार्यक्रम में महापौर कृष्णा गौर, विधायक जितेन्द्र डागा, ध्रुवनारायण सिंह आदि मौजूद थे।