• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. मध्य प्रदेश
Written By WD

कैलाश विजयवर्गीय का परिचय

कैलाश विजयवर्गीय का परिचय -
FILE
कैलाश विजयवर्गीय वर्तमान में मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री हैं। वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी और ग्रामीण उद्योग जैसे प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी भी उनके ही जिम्मे है।

कैलाश विजयवर्गीय का जन्म 1956 में इंदौर में हुआ था। वे 2002-03 तक इंदौर के मेयर भी रह चुके हैं। 2000 में उन्हें ऑल इंडिया मेयर कॉउंसिल का चेयरमैन भी नियुक्त किया गया था।

2011 और 2013 में उन्होंने मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव भी लड़ा लेकिन दोनों बार ज्योतिरादित्य सिंधिया से परास्त हो गए। 2013 में उन्हें इंदौर डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख चुना गया है। फिलहाल वे महू से विधायक हैं और इस चुनाव में वहीं से फिर से चुनाव मैदान में हैं।

वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में विजयवर्गीय ने इसी क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अंतरसिंह दरबार को 9791 मतों से पटखनी दी थी। इस बार भी विजयवर्गीय का मुख्य मुकाबला दरबार से ही है, जिन्हें कांग्रेस ने फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है।