Last Modified: भोपाल ,
शुक्रवार, 31 जुलाई 2009 (11:55 IST)
सीबीआई ने भी शिकंजा कसा
शिक्षा संस्थान संचालकों के खिलाफ हुई आयकर छापे की कार्रवाई के दौरान सत्य साईं सहकारी बैंक की पड़ताल में सीबीआई ने भी शिकंजा कस दिया है।
छापों में बेनामी लॉकर और फर्जी एफडी की खबर मिलते ही सीबीआई ने भी बैंक की जाँच-प़ड़ताल शुरू कर दी। ब्यूरो ने बैंक से इन एफडी के बारे में विस्तृत जानकारी निकलवाई है।
उल्लेखनीय है कि आरकेडीएफ समूह के उक्त सहकारी बैंक में आयकर विभाग को छापे के दौरान पाँच लॉकर मिले थे जिनमें एक ब्लैंक और एक ड्राइवर के नाम पर भी था जिसे संचालक के रिश्तेदार ही ऑपरेट कर रहे थे। उक्त कार्रवाई के बाद अब सील हुए सभी लॉकरों के खुलने का इंतजार किया जा रहा है।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि अभी तो दस्तावेजों की छँटाई जारी है। संभवतः अगले हफ्ते से लॉकर खोलने का सिलसिला शुरू किया जाएगा। इन लॉकरों से ब़ड़ी मात्रा में शिक्षा संचालकों की काली कमाई निकलने की संभावना जताई जा रही है।-नईदुनिया