• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By WD

वनबंधु परिषद के इंदौर चेप्टर की शुरुआत

540 विद्यालय खोलने का लक्ष्य

वनबंधु परिषद के इंदौर चेप्टर की शुरुआत -
इंदौर। पिछले बीस वर्षों से देश के 23 राज्यों में वनवासी गाँवों में शिक्षा का अलख जगा रही वनबंधु परिषद की इंदौर इकाई का उद्घाटन सयाजी महल में आयोजित एक समारोह में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वरलाल काबरा और विशेष अतिथि उद्योगपति श्याम गुप्ता थे।

PR
प्रोफेसर मंजुश्री ने कहा कि वनबंधु परिषद का लक्ष्य स्पष्ट है करोड़ों वनवासियों के द्वार तक शिक्षा एवं विकास का प्रकाश पहुँचाना। शिक्षित भारत की कल्पना को साकार रूप देना। यह तभी संभव होगा, जब गाँव-गाँव में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार की सुविधा होगी।

इस अवसर पर श्री काबरा ने अपने संबोधन में कहा कि वनवासी गाँवों से पलायन रोकने, उनमें शिक्षा स्वावलंबन और स्वरोजगार की अलख जगाने के 1989 में वनबंधु परिषद की स्थापना कोलकाता में हुई थी। बीस वर्षों में परिषद की 23 राज्यों के 2800 गाँवों में शाखाएँ चल रही हैं।

इंदौर में 24वाँ चेप्टर खोला जा रहा है। मध्यप्रदेश में भी परिषद 13 अंचलों के 270 गाँवों में अपनी गतिविधियाँ चला रही है। इन गाँवों में 1842 विद्यालय चलाए जा रहे हैं। इनमें 6000 से अधिक पूर्णकालिक कार्यकर्ता अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।

विशिष्ट अतिथि श्याम गुप्त ने बताया कि संस्था द्वारा एकल विद्यालय योजना के तहत प्राथमिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा ग्राम विकास और जागरण शिक्षा का अभियान चलाया जा रहा है।

इस अवसर पर इंदौर चेप्टर के अध्यक्ष शिवकुमार चौधरी एवं मानद सचिव ओम धुत ने इंदौर चेप्टर की जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर चेप्टर में 435 सदस्य बनाए जा चुके हैं तथा 540 विद्यालय खोले जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से 250 विद्यालयों का कमीटमेंट पूरा हो गया है।