डकैतों ने दो अपहृतों को छोड़ा
मुरैना पुलिस के लगातार दबाव के चलते विश्नोई गाँव से 18 फरवरी को अपहृत दो व्यक्तियों को डकैतों ने छोड़ दिया है।पुलिस अधीक्षक संतोष कुमारसिंह ने पत्रकारों को बताया कि विश्नोई गाँव से अपहृत रामबाबू शर्मा और दामोदर जाटव को पुलिस ने कल चंबल किनारे से गश्त के दौरान बरामद किया।उन्होंने बताया कि पुलिस के लगातार दबाव के चलते डकैतों ने दोनो अपहृतों को मुक्त कर दिया। सिंह ने बताया कि राजस्थान के भूरा एवं बनवारी गुर्जर गिरोह ने इन दोनों का अपहरण कर लिया था। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा इन दोनों डकैतों पर दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित था।उन्होंने बताया कि पुलिस डकैतों के रिश्तेदारों एवं उनके सपोर्ट सिस्टम पर लगातार दवाब बनाए हुए थी। डकैतों ने दोनों की रिहाई के लिए 12 लाख रुपए की फिरौती की माँग की थी।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 8 मार्च को दोनों अपहृतों की रिहाई के लिए 12 लाख रुपए की फिरौती लेने आए तीन डकैतों लक्ष्मण गुर्जर, रामवरन गुर्जर और जितेन्द्र त्यागी को पुलिस ने क्वारी के बीहड़ में हुई एक मुठभेड़ में मार गिराया था।