Last Modified: भोपाल ,
रविवार, 28 जून 2009 (10:13 IST)
घटते जनाधार को लेकर भाजपा चिंतित
लोकसभा चुनाव की हार से सबक लेते हुए मध्यप्रदेश भाजपा अपने घटते जनाधार से चिंतित हो उठी है। पार्टी ने अपनी खोई लोकप्रियता को हासिल करने की कार्ययोजना पर काम भी शुरू कर दिया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की अगली बैठक 11-12 जुलाई को सतना में बुलाने का निर्णय किया गया है।
भाजपा कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों की दो दिनी बैठक के पहले दिन प्रमुख रूप से पार्टी के घटते जनाधार पर ही मंथन किया गया। साथ ही मिशन लोकसभा की विफलता पर चर्चा की गई। बैठक में सभी 25 पदाधिकारी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मौजूद थे।
अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर ने की। इस मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री माखनसिंह, सह संगठन महामंत्रीद्वय भगवतशरण माथुर और अरविंद मेनन सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।
प्रदेश उपाध्यक्ष मायासिंह ने दिनभर चली बैठक की ब्रीफिंग करते हुए बताया कि चुनावी हार-जीत अपनी जगह है। अब हम अपनी कमियों को दुरुस्त कर और मजबूती से आगे बढ़ेंगे।