• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. nisha bangre resignation accepted, will congress change ticket from bjp
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 (12:43 IST)

निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर, क्या कांग्रेस बदलेगी आमला से टिकट?

nisha bangre
Madhya Pradesh election news : छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर होते ही उन्होंने आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें यहां से उम्मीदवार बना सकती है। दावा किया जा रहा है कि अगर कांग्रेस निशा को उम्मीदवार नहीं बनाती है तो वे निदर्लीय चुनाव लड़ सकती हैं। 
 
मूल रूप से बालाघाट की रहने वाली निशा बांगरे राज्य प्रशासनिक सेवा की 2016 बैच की अफसर थी। वे कांग्रेस से चुनाव लड़ने की तैयारी में थी और पार्टी ने उनके लिए टिकट होल्ड किया था। हालांकि पार्टी ने बाद में यहां से मनोज मालवे को प्रत्याशी घोषित कर दिया। निशा आज इस मामले में कमलनाथ से भी मुलाकात कर सकती हैं।
 
बहरहाल मनोज मालवे ने भी अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा ने आमला से फिर योगेश पंडाग्रे को ही टिकट दिया है। 2018 में योगेश पंड्राग्रे ही यहां से विधायक चुने गए थे। ऐसे में कांग्रेस से उन्हें टिकट मिल भी जाए तो मालवे की मदद के बिना उनकी राह आसान नहीं होगी।
 
प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को भेजे अपने इस्तीफे निशा बांगरे ने स्वयं के मकान में शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की अनुमति नहीं मिलने और विश्व शांतिदूत तथागत बुद्ध की अस्थियों को दर्शन लाभ करने की अनुमति नहीं मिलने से धार्मिक भावनाओं को आहत करनी की बात कहते हुए इस्तीफा दिया है।
 
गौरतलब है कि निशा बांगरे का गृह प्रवेश कार्यक्रम 25 जून को बैतूल जिले के आमला में होना था, जिसके लिए उन्हें छुट्टी नहीं दी गई। सरकार निशा का इस्तीफा मंजूर करने में देरी कर रही थी इसके खिलाफ उन्होंने 12 सितंबर को सीएम हाउस तक मार्च किया था। इस मामले में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की भी शरण ली थी।
ये भी पढ़ें
10 साल से गढ़ रही ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में भाजपा लगा पाएगी हैट्रिक?