• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
  6. 2034 उम्मीदवारों की किस्मत मशीन में बंद
Written By भाषा

2034 उम्मीदवारों की किस्मत मशीन में बंद

लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 12 राज्यों में 140 सीटों के लिए गुरुवार को हुए मतदान में राहुल गाँधी, शरद पवार, रामविलास पासवान, कमलनाथ, सुषमा स्वराज और जॉर्ज फर्नांडीस सहित 2034 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मशीनों में बंद हो गया।

लोकसभा चुनाव के साथ ही उड़ीसा और आन्ध्रप्रदेश विधानसभाओं के लिए भी दूसरे और अंतिम चरण का मतदान हुआ। यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा का साथ छोड़ चुके बीजद नेता नवीन पटनायक मुख्यमंत्री की तीसरी पारी खेल पाएँगे या नहीं और आन्ध्रप्रदेश में वाईएस राजशेखर रेड्डी अपनी गद्दी बचाए रखने में सफल होंगे या तेदेपा के चन्द्रबाबू नायडू उन्हें चुनौती देने की स्थिति में आते हैं।

लोकसभा चुनाव के इस दौर में आन्ध्रप्रदेश की 20, असम की 11, बिहार की 13, गोवा की दो, जम्मू-कश्मीर की एक, कर्नाटक की 17, मध्यप्रदेश की 13, महाराष्ट्र की 25, उड़ीसा की 11, त्रिपुरा की दो, उत्तरप्रदेश की 17 और झारखंड की आठ सीटों के लिए वोट पड़े।

दूसरे चरण में 141 सीटों के लिए चुनाव हुए जिसमें से मणिपुर की एक सीट के लिए कल मतदान हो गया था। आन्ध्रप्रदेश की 140 और उड़ीसा की 77 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। चुनाव के पहले दौर में आन्ध्रप्रदेश की कुल 294 विधानसभा सीटों में से 154 सीटों और उड़ीसा में विधानसभा की कुल 147 सीटों में 70 सीटों के लिए वोट डाले गए थे।

लोकसभा चुनाव के दूसरे दौर में मतदान के लिए दो लाख 23 हजार 320 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। मतदान के लिए तीन लाख से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की व्यवस्था की गई थी।

राहुल गाँधी उत्तरप्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार हैं जबकि राकांपा प्रमुख पवार महाराष्ट्र में परिसीमन के बाद बनी नई सीट माधा से मैदान में हैं। सुषमा मध्यप्रदेश की विदिशा सीट पर भाजपा उम्मीदवार हैं और पासवान बिहार के हाजीपुर से चुनाव मैदान में हैं।

मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा सीट पर केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योगमंत्री कमलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं तो बिहार के पूर्वी चंपारण से अखिलेश प्रसाद सिंह, वैशाली से रघुवंशप्रसाद सिंह और वाल्मीकिनगर से रघुनाथ झा मैदान में हैं।

आन्ध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेडडी और उनके प्रतिद्वंद्वी तेदेपा के चंद्रबाबू नायडू तथा अभिनेता से राजनेता बने चिरंजीवी की किस्मत मशीन में बंद हो गई है।