• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा

जयाप्रदा निम्न स्तरीय प्रचार से आहत

रामपुर
रामपुर संसदीय क्षेत्र से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं बॉलीवुड की अदाकारा जयाप्रदा इस बार चुनाव में उनके खिलाफ चलाए जा रहे अति निम्न स्तरीय प्रचार अभियान से बुरी तरह आहत और दु:खी हैं।

जयाप्रदा ने उनके विरुद्ध चलाए जा रहे अश्लील प्रचार पर गहरी नाराजगी जताते हुए बताया कि इस चुनाव में डिजिटल प्रणाली के माध्यम से एक आपत्तिजनक चित्र बनाया गया है और उस पर उनका चेहरा लगाकर तैयार किए गए पोस्टर और हैण्ड बिलों का वितरण किया जा रहा है।

जयाप्रदा का आरोप है कि सांसद के रूप में पिछले पाँच वर्षों में जिस तन्मयता और लगन के साथ उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र की समस्याओं के हल के लिए संघर्ष किया उसका सिला इस अपमान से दिया जाएगा, इसकी उन्हें कल्पना भी नहीं थी।

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से इस चुनाव में उनके चरित्र हनन का प्रयास किया जा रहा है, उसके पीछे किसी का सुविचारित षड्यंत्र नजर आ रहा है।

जयाप्रदा का यह भी मानना है कि अश्लील एवं निन्दनीय प्रचार के तार उनके अपने दल के कतिपय नेताओं से जुड़े हों तो इसमे कोई आश्चर्य की बात नही होगी।

फिल्मी दुनिया से राजनीति में आईं जयाप्रदा ने बताया कि वे इस घृणित प्रचार के संदर्भ मे जिला पुलिस प्रशासन को लिखित शिकायत कर जाँच किए जाने की माँग भी करने जा रही हैं।

जयाप्रदा ने कहा कि महिला समाजवादियों के साथ इस प्रकार के अश्लील एवं चरित्र हनन के हथकंडे अपनाए जाएँगे, तो सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में महिलाएँ आगे आने का साहस कैसे जुटा सकेंगी।

उन्होंने गंभीर लहजे में कहा कि उन्हें पता चला है कि उनके विरोधी उनके चरित्र हनन के दुष्प्रयासों के चलते एक सीडी भी जारी करने जा रहे हैं, जिसके कारण वे अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

जयाप्रदा ने बताया कि उनके अपने दल समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उन्हें यह भरोसा दिलाया है कि वे इस प्रकार के घिनौने चुनाव प्रचार से हतोत्साहित न हों और पार्टी ऐसे हथकंडों के पीछे लगे लोगों का पर्दाफाश करने का प्रयास करेगी।

सपा नेता आजम खाँ की ओर इशारा करते हुए जयाप्रदा ने कहा कि मैं जानती हूँ कि वे मेरी उम्मीदवारी का विरोध कर रहे हैं किन्तु मैं आज भी उनके पक्ष मे हटने को तैयार हूँ, क्योकि वे लम्बे समय से यहाँ के लोगों की सेवा कर रहे हैं।

जयाप्रदा ने कहा कि आजम साहब मेरे बड़े भाई के समान हैं और इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व हम दोनों में से कोई करता तो उचित होगा।