• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Rahul Dravid down to earth while Loksabha Elections polling wins internet
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (13:25 IST)

कोच राहुल द्रविड़ आम आदमी की तरह वोट डालने खड़े हुए, सादगी ने जीता दिल (Video)

कोच राहुल द्रविड़ आम आदमी की तरह वोट डालने खड़े हुए, सादगी ने जीता दिल (Video) - Rahul Dravid down to earth while Loksabha Elections polling wins internet
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच और पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान किया। एक आम आदमी की तरह वह पंक्ति में खड़े हुए थे। यह देखकर कई लोग चकित हुए तो कई नहीं क्योंकि राहुल द्रविड़  इस व्यवहार के लिए जाने जाते हैं।

राहुल द्रविड़ वहीं एक सादा सा टी शर्ट और बरमूडा पहनकर घर से निकले और मतदान केंद्र पर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। गौरतलब है कि आज बैंगलूरू की सीट पर भी मतदान होना था।
राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भारतीय टीम 1 टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल, 1 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और 1 एकदिवसीय विश्वकप फाइनल खेल चुकी है। हालांकि इनमें से किसी मैच में भारतीय टीम को सफलता नहीं मिली। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में एशिया कप की खिताबी जीत ही सांत्वना उपलब्धि रही।वह वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले आगामी टी-20 विश्वकप तक भारतीय टीम के कोच रहेंगे।उनकी कोचिंग में भारतीय अंडर 19 टीम ने साल 2018 का विश्वकप भी जीता था।

ऐसा रहा है करियर

राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 36 शतक की मदद से 13288 रन जबकि 344 वनडे में 12 शतक की मदद से 10889 रन बनाए। एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले द्रविड़ बेहतरीन स्लिप क्षेत्ररक्षक भी थे। उन्होंने 2012 में खत्म हुए अपने टेस्ट करियर के दौरान विश्व रिकार्ड 210 कैच लपके।
ये भी पढ़ें
T20I World Cup में Uganda की कोचिंग करेगा यह भारतीय ऑलराउंडर