• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Radhika Sarath Kumar candidate from Virudhunagar seat
Last Updated : शनिवार, 23 मार्च 2024 (11:22 IST)

BJP ने राधिका सरथ कुमार को विरुधुनगर सीट से बनाया उम्मीदवार

अंबुमणि रामदास की पत्नी धर्मापुर सीट से उम्मीदवार

BJP ने राधिका सरथ कुमार को विरुधुनगर सीट से बनाया उम्मीदवार - Radhika Sarath Kumar candidate from Virudhunagar seat
Radhika Sarath Kumar candidate from Virudhunagar seat: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभिनेत्री-राजनीतिक नेता राधिका सरथ कुमार (Radhika Sarath Kumar) को 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए विरुधुनगर से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने पुडुचेरी सीट से पुडुचेरी के गृह मंत्री ए. नमस्सिवयम से टिकट दिया है।

 
अंबुमणि रामदास की पत्नी धर्मापुर सीट से उम्मीदवार : इस बीच चेन्नई में पीएमके ने पार्टी प्रमुख अंबुमणि रामदास की पत्नी सौम्या अंबुमणि को धर्मापुर सीट से नया उम्मीदवार बनाया है। अभिनेता आर. सरथ कुमार हाल ही में अपनी पार्टी ऑल इंडिया समथुव मक्कल काच्छी का विलय कर पत्नी के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे।

 
तमिलनाडु की 14 सीटों और पुडुचेरी की एकमात्र सीट के लिए भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा जारी उम्मीदवारों की चौथी सूची के अनुसार 3 साल पहले अपने गुट का भाजपा में विलय करने वाले वकील आरसी पॉल कनगराज चेन्नई उत्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
वडोदरा से भाजपा सांसद रंजनबेन भट्ट नहीं लड़ेंगी चुनाव, जानिए क्या है वजह?