• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. New Election Commissioner to be picked on March 14
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 11 मार्च 2024 (21:06 IST)

14 मार्च को 2 नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर बैठक, 15 मार्च को हो सकता है लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी बैठक

Election Commission
New Election Commissioner to be picked on March 14 : चुनाव आयोग में 2 नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की लेकर 14 मार्च को बैठक हो सकती है। निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की संभावित घोषणा से कुछ दिन पहले ही आयुक्त अरुण गोयल ने शुक्रवार सुबह चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा दे दिया। चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे की सेवानिवृत्ति के बाद आयुक्त के पद खाली हैं। खबरों के मुताबिक 15 मार्च को चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के नेतृत्व में एक खोज समिति दोनों पदों के लिए पहले 5-5 नामों के दो अलग-अलग पैनल तैयार करेगी। इस समिति में गृह सचिव और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सचिव शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक चयन समिति, जिसमें एक केंद्रीय मंत्री और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल होंगे, चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्ति के लिए दो व्यक्तियों का नाम तय करेगी। इसके बाद चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी। वेबदुनिया न्यूज
ये भी पढ़ें
CAA लागू होने से पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थियों के बीच जगी आस, जानिए क्या है सीएए