मेरे बेटे को चुनाव हराओ, एके एंटनी के बयान से रोचक हुआ मुकाबला
Loksabha election 2024 : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए के एंटनी ने मंगलवार को कहा कि केरल की पत्तनमथिट्टा लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहा उनका बेटा अनिल के. एंटनी चुनाव में जीतना नहीं चाहिए।
एंटनी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनके बेटे की पार्टी को हारना चाहिए और दक्षिण केरल निर्वाचन क्षेत्र में उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार एंटो एंटनी को जीतना चाहिए।
एंटनी ने कांग्रेस नेताओं के बच्चों के भाजपा में शामिल होने को भी गलत बताया। एंटनी ने अपने बेटे की राजनीति के बारे में पूछे गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'कांग्रेस मेरा धर्म है।'
उल्लेखनीय है कि पत्तनमथिट्टा सीट पर भाजपा ने अनिल के एंटनी को उम्मीदवार घोषित किया है। उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी एंटो एंटनी है। पत्तनमतिट्टा लोकसभा सीट के अंतर्गत 7 विधानसभा सीटें आती हैं। इनमें कंजीरापल्ली, पून्जार, तिरुवल्ला, राणी, अरानमुला, कोणी और अडूर शामिल हैं।
पत्तनमतिट्टा लोकसभा सीट पर 2009 में पहली बार चुनाव हुए थे। तब कांग्रेस के एंटो एंटनी ने जीत हासिल की थी। 2014 और 2019 में भी उन्होंने इस सीट से चुनाव जीता और लोकसभा में पार्टी का प्रतिनिधित्व किया। वे लगातार चौथी बार यहां से चुनाव मैदान में है।
Edited by : Nrapendra Gupta