• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Congress CEC meeting regarding Lok Sabha elections, discussion on 60 Lok Sabha seats of 10 states
Last Updated : शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (00:06 IST)

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस CEC की बैठक, 40 सीटों के उम्मीदवारों पर लगी मुहर, जल्द होगा ऐलान

राहुल गांधी नहीं थे बैठक में शामिल

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस CEC की बैठक, 40 सीटों के उम्मीदवारों पर लगी मुहर, जल्द होगा ऐलान - Congress CEC meeting regarding Lok Sabha elections, discussion on 60 Lok Sabha seats of 10 states
Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गुरुवार  को छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों में करीब 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई। प्रत्याशियों की पहली सूची अगले कुछ दिनों के भीतर जारी की जाएगी।
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा समिति में शामिल कई अन्य नेताओं, संबंधित राज्यों के प्रभारी एवं वरिठ नेताओं ने बैठक में शिरकत की। सीईसी की बैठक में विभिन्न स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा भेजे गए नामों में से उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई जाती है।
40 उम्मीदवारों पर लगाई मुहर : सूत्रों का कहना है कि सीईसी की बैठक में करीब 40 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गई और प्रत्याशियों की पहली सूची अगले कुछ दिनों के भीतर जारी की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनंदगांव और पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
राहुल गांधी वायनाड से : सूत्रों का कहना है कि केरल की कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है। माना जा रहा है कि राहुल गांधी एक बार फिर से वायनाड से चुनाव लड़ सकते हैं, हालांकि पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस बारे में पूछे जाने पर कुछ भी बोलने से इनकार किया। उनका कहना था कि इस पर कोई भी जानकारी पार्टी की ओर से अधिकृत रूप से दी जाएगी।
इन राज्यों पर हुई चर्चा : बैठक में दिल्ली, छत्तीसगढ़, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और पूर्वोत्तर के राज्यों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया गया। बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने कहा, ‘‘ अच्छी चर्चा हुई है। जिन राज्यों को लेकर सीईसी की बैठक हुई, वहां की एक-एक सीट पर चर्चा की गई।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी वायनाड से लड़ेंगे तो पायलट ने कहा, ‘‘जो भी निर्णय होगा उस बारे में आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से अवगत करा दिया जाएगा।’’
 
बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने की संभावना पर पायलट ने कहा कि जो भी व्यक्ति चुनाव जीतने की स्थिति में है, उसे पार्टी चुनाव लड़ने के लिए आदेश करेगी और वह चुनाव लड़ेगा। लेकिन इस बारे में अंतिम निर्णय सीईसी लेगी। 
 
कांग्रेस ने अभी तक आम चुनाव के लिए किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है, जबकि भाजपा ने हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
ये भी पढ़ें
भाजपा ने शिवसेना को तोड़ दिया, लेकिन हम खत्म नहीं हुए : उद्धव ठाकरे