सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. smriti irani truns saviour for a fire affected village in amethi
Written By
Last Updated : रविवार, 28 अप्रैल 2019 (19:58 IST)

स्मृति ईरानी का 'फायर ब्रिगेड अवतार', प्रचार छोड़कर जलती फसल को बुझाने के लिए लगाई दौड़

Smriti Irani
अमेठी के रास्ते लोकसभा पहुंचने की तैयारी में जुटीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का चुनाव प्रचार जोरों पर है, लेकिन प्रचार के दौरान स्मृति ईरानी का अलग ही अवतार देखने को मिला।

मुंशीगंज के पश्चिम दुआरा गांव में खेतों में रविवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग में सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।  आग की यह खबर जैसे ही केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी को लगीं, वे तुरंत चुनाव प्रचार छोड़कर आग बुझाने के लिए ग्रामीणों की मदद के लिए पहुंच गईं।

स्मृति ईरानी ने आग देखकर रो रही महिलाओं को संभाला और हैंडपंप चलाकर महिलाओं को पानी भी पिलाया। इतना ही नहीं, सूचना देने के बाद भी जब एसडीएम मौके पर नहीं पहुंचे तो उन्होंने डीएम को फोन लगाया।

जब स्मृति को यह पता चला कि डीएम वीआईपी ड्‍यूटी पर हैं तो वे नाराज भी हुईं। स्मृति ईरानी ने कहा कि जनता की मदद से लोग वीआईपी बनते हैं। जनता की सहायता पहले होना चाहिए।
 
 
 
खबरों के अनुसार स्मृति ने काफी देर तक हैंडपंप चलाकर बाल्टियों में पानी भरा। उन्हें ऐसा करते देख पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी उनके साथ आग बुझाने में सहायता करने लगे।

फसलों की ऐसी हालत देखकर गांव की महिलाएं स्मृति ईरानी से लिपटकर रोने लगीं। ईरानी ने महिलाओं को सांत्वना देते हुए धैर्य रखने की बात कही।  (Photo and video courtesy: ANI)