मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. priyanka hits out at bjp for turning a deaf ear to ups shiksha mitras
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 मार्च 2019 (10:06 IST)

प्रियंका गांधी ने कहा- BJP नेता कर रहे हैं टी-शर्ट की मार्केटिंग, नहीं है शिक्षामित्रों की पीड़ा पर ध्यान

प्रियंका गांधी ने कहा- BJP नेता कर रहे हैं टी-शर्ट की मार्केटिंग, नहीं है शिक्षामित्रों की पीड़ा पर ध्यान - priyanka hits out at bjp for turning a deaf ear to ups shiksha mitras
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्रों की मांगों को लेकर सोमवार को राज्य सरकार एवं भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं को प्रधानमंत्री के समर्थन की अपील वाली टीशर्ट की मार्केटिंग करने के बजाय शिक्षामित्रों की पीड़ा पर ध्यान देना चाहिए।
 
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, 'उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों की मेहनत का रोज़ अपमान होता है, सैकड़ों पीड़ितों ने आत्महत्या कर डाली। जो सड़कों पर उतरे, सरकार ने उन पर लाठियाँ चलाई, रासुका के तहत मामला दर्ज किया।' 
 
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता टीशर्टों की मार्केटिंग में व्यस्त हैं। काश, वे अपना ध्यान इनकी ओर भी देते। '  पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका ने रविवार को गन्ना किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा था, 'गन्ना किसानों के परिवार दिनरात मेहनत करते हैं। 
 
मगर उत्तर प्रदेश सरकार उनके भुगतान का भी जिम्मा नहीं लेती। किसानों का 10000 करोड़ बकाया का मतलब उनके बच्चों की शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य और अगली फसल सबकुछ ठप हो जाना है। यह चौकीदार सिर्फ अमीरों की ड्यूटी करते हैं, गरीबों की इन्हें परवाह नहीं।
ये भी पढ़ें
प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया को ग्वालियर से लड़ाने की मांग, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भेजा प्रस्ताव