• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. patna media person foot came under the tej pratap yadav car after this he said attack on me
Written By
Last Modified: रविवार, 19 मई 2019 (16:13 IST)

मीडियाकर्मी की पिटाई पर बोले तेजप्रताप- मुझ पर हमला हुआ

Tejpratap yadav : मीडियाकर्मी की पिटाई पर बोले तेजप्रताप- मुझ पर हमला हुआ - patna media person foot came under the tej pratap yadav car after this he said attack on me
पटना। बिहार में सातवें एवं अंतिम चरण के लिए हो रहे मतदान के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालूप्रसाद यादव के बड़े पुत्र एवं विधायक तेजप्रताप यादव के निजी सुरक्षाकर्मियों ने एक कैमरामैन की पिटाई कर दी।
 
तेजप्रताप पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के वेटनरी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र संख्या 160 पर मतदान कर निकल रहे थे तभी वहां पहले से मौजूद मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेरकर सवाल पूछना चाहा। तेजप्रताप मीडियाकर्मियों के सवालों को अनसुना कर तेजी से अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गए।
 
राजद विधायक के वाहन में बैठते ही चालक ने गाड़ी चला दी। वाहन के अचानक चलने से छायाकार रंजन राही के पांव गाड़ी के टायर के नीचे आ गए।
 
बचाव में कैमरामैन ने वाहन पर हाथ से मारा जिससे वाहन के आगे का शीशा टूटा गया। इसके बाद तेजप्रताप के निजी सुरक्षाकर्मियों ने कैमरामैन की पिटाई कर दी। मीडियाकर्मियों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो सका।
 
तेजप्रताप यादव ने घटना के बाद हवाईअड्डा थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत में कहा गया है किस मतदान करने के बाद वह बाहर निकल रहे थे तब उन पर हमला किया गया, जिसमें उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और चालक के साथी निजी सुरक्षाकर्मियों को चोटें आई हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कितने सटीक होते हैं Exit Poll, जानिए इससे जुड़ीं 5 बातें