गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Narendra Modi Lok Sabha elections Guna-Shivpuri seat
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : शनिवार, 16 फ़रवरी 2019 (22:54 IST)

गुना-शिवपुरी सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी...

गुना-शिवपुरी सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी... - Narendra Modi Lok Sabha elections Guna-Shivpuri seat
भोपाल। मध्यप्रदेश में गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट को लेकर सियासी अटकलों का बाजार गर्म है। चुनाव से ठीक पहले जहां कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर वर्तमान सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं, वहीं शनिवार को गुना पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद प्रभात झा ने गुना-शिवपुरी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव लड़ने की घोषणा मंच से कर दी। 
 
दरअसल प्रभात झा बीजेपी युवा मोर्चा के युवा सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने गुना पहुंचे थे। युवा सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंच से बीजेपी सांसद ने कार्यकर्ताओं से पूछा कि वे यह जानते हैं कि हर कार्यकर्ता के मन में सवाल है कि गुना से प्रत्याशी कौन होगा। 
 
प्रभात झा ने मंच से ही कार्यकर्ताओं से सवाल किया कि आप कहे तो प्रत्याशी घोषित कर दूं। कार्यकर्ताओं की मांग पर प्रभात झा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी होने का ऐलान कर दिया।
 
प्रभात झा के मंच से पीएम मोदी के नाम का ऐलान करने के साथ ही एक बार तो कार्यक्रम में शामिल हर कार्यकर्ता चौंक गया। इसके बाद प्रभात झा ने आगे कहा कि पीएम मोदी देश की 542 सीटों से चुनाव लड़ेंगे।
 
बीजेपी सांसद प्रभात झा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे मानें कि हर सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही चुनाव लड़ेंगे और पीएम मोदी को चुनाव जिताने के लिए वे काम कर रहे हैं।
बीजेपी सांसद प्रभात झा ने भले ही कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पीएम मोदी के नाम का ऐलान किया हो, लेकिन इसके ठीक बाद कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह की पत्नी रूबीना सिंह ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया कि 'प्रभात झा ने गुना से मोदी के चुनाव लड़ने की घोषणा की है। बीजेपी और नरेंद्र मोदी कंफर्म करें प्लीज'। 
 
भले ही प्रभात झा ने अपने बयान को बाद में सही कर लिया, लेकिन प्रभात झा के इस बयान से इतना इशारा तो मिल गया है कि इस बार गुना-शिवपुरी सीट से बीजेपी कोई बड़ा चेहरा चुनावी मैदान में उतार सकती है।
ये भी पढ़ें
सामने आया पाकिस्तान का कट्टरपंथी चेहरा, छात्रों के भारतीय गाने पर डांस और तिरंगा फहराने पर रद्द किया स्कूल का रजिस्ट्रेशन