बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Narendra Modi in Madha
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 17 अप्रैल 2019 (13:27 IST)

नरेन्द्र मोदी का जाति दांव, पिछड़ा हूं इसलिए मिल रही हैं गालियां

नरेन्द्र मोदी का जाति दांव, पिछड़ा हूं इसलिए मिल रही हैं गालियां - Narendra Modi in Madha
मुंबई। विकास की बात करते-करते अब नरेन्द्र मोदी ने अपनी जाति को चुनावी हथियार बना लिया है। महाराष्ट्र के माढ़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पिछड़ा होने के कारण कांग्रेस के लोगों ने उन्हें गालियां दी हैं। 
 
मोदी ने कहा कि अब कांग्रेस के लोग पूरे पिछड़े वर्ग (चौकीदार प्रकरण) को ही चोर कहने लगे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि चौकीदार को चोर कहने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब मुह छिपाते फिर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि पहले चौकीदारों को चोर कहा गया, जब हर हिन्दुस्तानी खुद को चौकीदार कहने लगा तो उनके मुंह पर ताला लग गया। अब ये नेता मुंह छिपाते‍ फिर रहे हैं। 
 
मोदी ने कहा कि देश चलाना है तो मजबूत नेता और सरकार जरूरी है। 2014 में आपने मुझे जो पूर्ण बहुमत दिया था, उसके चलते ही मैं बड़े और कड़े फैसले ले पाया। आज दुनिया के शक्तिशाली देश भी भारत के चलने में गर्व महसूस करते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
अब राष्‍ट्रपति की जाति पर राजनीति, गहलोत के बयान पर मचा बवाल