शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. mahagathbandhan pm narendra modi congress president rahul gandhi twitter kolkata
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 जनवरी 2019 (09:05 IST)

पीएम मोदी बोले- बचाओ-बचाओ, राहुल गांधी ने कहा- 100 दिनों में मिल जाएगी मुक्ति...

पीएम मोदी बोले- बचाओ-बचाओ, राहुल गांधी ने कहा- 100 दिनों में मिल जाएगी मुक्ति... - mahagathbandhan pm narendra modi congress president rahul gandhi twitter kolkata
नई दिल्ली। महागबंधन की रैली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘बचाओ, बचाओ’ टिप्पणी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी पर निशाना साधा और कहा कि यह मदद की गुहार उन लोगों की है जो आपके ‘अत्याचार और अक्षमता’ से मुक्त होना चाहते हैं। 
 
प्रधानमंत्री ने कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित रैली पर तंज कसते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल में भाजपा का सिर्फ एक विधायक है लेकिन वे हमसे बहुत डरे हुए हैं क्योंकि हम सच्चाई के मार्ग पर चलते हैं। इसलिए उन्होंने पूरे देश से पार्टियों को एकत्रित किया और बचाओ, बचाओ, बचाओ चिल्ला रहे हैं।
 
राहुल ने एक ट्वीट में कहा कि 'महामहिम, मदद के लिए गुहार लाखों बेरोजगार युवाओं, संकटग्रस्त किसानों, वंचित दलितों और आदिवासियों, सताए गए अल्पसंख्यकों, बर्बाद हो गए छोटे व्यापारियों की है, वे आपके अत्याचार और अक्षमता से मुक्त होने की गुहार लगा रहे हैं। वे 100 दिनों में मुक्त हो जाएंगे।
 
कोलकाता रैली के दौरान नजर आई विपक्षी एकता से बेपरवाह प्रधानमंत्री मोदी ने इसे भ्रष्टाचार, नकारात्मकता और अस्थिरता का गठबंधन करार देकर खारिज कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन दलों के पास धनशक्ति है जबकि भाजपा के पास जनशक्ति है।
 
पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से महाराष्ट्र के कोल्हापुर, हातकणंगले, माढा और सतारा तथा दक्षिण गोवा लोकसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्र स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 'ठगबंधन' बताया और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में लोग सत्तारूढ़ गठबंधन को खारिज कर देंगे।
ये भी पढ़ें
भोपाल से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी करीना कपूर!