केजरीवाल का बड़ा बयान, इंदिरा गांधी की तरह हो सकती है मेरी हत्या  
					
					
                                       
                  
				  
                  				  दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुद की हत्या की आशंका जताई। उन्होंने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह 2 मिनट में उनकी हत्या हो सकती है।
	 
				  																	
									  
	केजरीवाल ने कहा कि मेरा पीएसओ भाजपा सरकार को रिपोर्ट करता है। कल ये इंदिरा गांधी की तरह ही मुझे भी मेरे पीएसओ से खत्म करा सकते हैं। मेरी जिंदगी 2 मिनट में खत्म हो सकती है।
				  
	 
	उन्होंने कहा कि पुलिस की उपस्थिति में मुझ पर 6 बार हमला किया गया। इन हमलों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है।
				  						
						
																							
									  
	 
	आप प्रमुख केजरीवाल ने पहली बार इस तरह का बयान नहीं दिया है। जुलाई 2016 में भी उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया था कि पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उन्हें मरवाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।