• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. खास खबरें
  4. Sumitra Mahajan will decide Indore candidate

ताई की पसंद से तय होगा इंदौर का उम्मीदवार, मालिनी गौड़ सबसे आगे

ताई की पसंद से तय होगा इंदौर का उम्मीदवार, मालिनी गौड़ सबसे आगे - Sumitra Mahajan will decide Indore candidate
भोपाल। लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के एलान के बाद अब ये सवाल खड़ा हो गया है कि इंदौर से बीजेपी किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी।
 
ताई के चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद इंदौर में सियासात गरम हो गई है। इस बीच उम्मीदवारों के नाम को लेकर जारी अटकलों के बीच प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह का बड़ा बयान आया है। सिंह से जब ताई के चुनाव नहीं लड़ने के एलान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ताई हमारी मार्गदर्शक हैं और उनकी पसंद से इंदौर में पार्टी के उम्मीदवार का नाम तय होगा।
 
इस बीच, इंदौर की महापौर मालिनी गौड़ का नाम टिकट के दावेदारों में सबसे आगे हो गया है। ताई के चुनाव नहीं लड़ने के एलान के बाद महापौर मालिनी गौड़ उनके घर पहुंचीं जहां बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच बात हुई। वहीं, ताई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी जल्द ही अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दे जिससे पार्टी का चुनाव प्रचार शुरू हो सके।
 
इसके साथ ही सुमित्रा महाजन ने स्पष्ट किया कि इस बार पार्टी ने 75 पार आयु वाले नेताओं को टिकट नहीं देने का जो निर्णय लिया है, उसके बाद उन्होंने खुद ही चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें
क्रिश्चियन मिशेल बोला, हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में जांच एजेंसी के सामने किसी का नाम नहीं लिया