शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. भारत में ‘घर’ ढूंढ रही अफगान क्रिकेट टीम
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 22 अप्रैल 2015 (19:34 IST)

भारत में ‘घर’ ढूंढ रही अफगान क्रिकेट टीम

भारत में ‘घर’ ढूंढ रही अफगान क्रिकेट टीम - भारत में ‘घर’ ढूंढ रही अफगान क्रिकेट टीम
नई दिल्ली। अगले हफ्ते भारत दौरे पर आ रहे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी अफगान क्रिकेट टीम के अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारत में ‘घरेलू मैदान’ प्रदान किए जाने पर चर्चा कर सकते हैं।
विश्व रैंकिंग में वर्तमान में 12वें नंबर की एसोसिएट टीम अफगानिस्तान अभी तक अपने घरेलू मैचों के आयोजन के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह मैदान का ही प्रयोग करती आई है। 
 
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) को उम्मीद है कि राष्ट्रपति गनी अपने भारत दौरे के दौरान बीसीसीआई से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान को अपने घरेलू मैचों के आयोजन के लिए प्रदान किए जाने को लेकर चर्चा कर सकते हैं। 
 
अफगान क्रिकेट टीम के मैनेजर बशीर स्तानेकजई ने बताया कि अगर भारत हमें घरेलू मैचों के आयोजन के लिए दिल्ली का कोटला मैदान देने पर सहमत हो जाता है तो यह हमारे खिलाड़ियों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा। हमारी टीम के खिलाड़ी क्षमतावान हैं और सुविधाएं मिलने पर बेहतर कर सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि भारत में खेलने पर खिलाड़ियों को अधिक अवसर मिलेगा और उनके आईपीएल में चुने जाने की संभावना भी ज्यादा होगी। इसके अलावा हमें उम्मीद है कि बीसीसीआई हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की बुनियादी सुविधाएं और तकनीकी सहयोग भी मुहैया कराएगा जिससे अफगानिस्तान क्रिकेट को अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद मिलेगी। (वार्ता)