शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. अफरीदी बने पाकिस्तान टी-20 टीम कप्तान
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 सितम्बर 2014 (15:22 IST)

अफरीदी बने पाकिस्तान टी-20 टीम कप्तान

अफरीदी बने पाकिस्तान टी-20 टीम कप्तान - अफरीदी बने पाकिस्तान टी-20 टीम कप्तान
लाहौर। हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को 2016 में भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप तक के लिए पाकिस्तान की टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। अफरीदी, मोहम्मद हफीज का स्थान लेंगे, जिन्होंने बांग्लादेश में आयोजित टी-20 विश्व कप के बीते संस्करण में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था।


अफरीदी इससे पहले अगस्त 2009 से अप्रैल 2011 तक पाकिस्तानी टीम के कप्तान रहे थे। उनकी देखरेख में पाकिस्तान ने 19 टी-20 मैच खेले थे। पाकिस्तान ने इनमें से आठ मैच जीते थे और 11 में उसकी हार हुई थी।

मिस्बाह उल हक पाकिस्तान की टेस्ट और एकदिवसीय टीम के कप्तान हैं और उनके 2015 विश्व कप तक इस पद पर बने रहने की उम्मीद है। 2015 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होना है। (एजेंसियां)