शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

अफगानी क्रिकेट कोच भारत से खफा

अफगानी क्रिकेट कोच भारत से खफा -
FILE
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच कबीर खान ने कहा कि दक्षिण एशिया में प्रभावशाली क्रिकेट शक्ति होने के बावजूद भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अफगानिस्तान की मदद के लिए ज्यादा कुछ नहीं किया।

अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम को कोचिंग दे रहे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने सोमवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के लिए काफी कुछ कर सकता था।

कबीर ने कहा कि अगर आप इंग्लैंड को देखें तो वह अपने क्षेत्र के एसोसिएट देशों हॉलैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड को अपनी काउंटी और लीग क्रिकेट में खेलने की स्वीकृति देकर और उन्हें कोचिंग कार्यक्रम में मदद करके उनका काफी सहयोग करता है।

उन्होंने कहा कि इसकी तुलना में दक्षिण एशिया में टेस्ट खेलने वाले 4 देश पाकिस्तान, भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश हैं लेकिन हमें पाकिस्तान के अलावा किसी अन्य से इस तरह का सहयोग नहीं मिला।

आपने कहा ‍कि भारत के पास प्रभाव और पैसा है और अगर वह चाहे तो अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए काफी कुछ कर सकता है, लेकिन अभी तक हमें सहायता का इंतजार है। (भाषा)