• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Zimbabwe, Brian Vettori, bowling
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (20:08 IST)

जिम्बाब्वे के विटोरी 12 महीने के लिए निलंबित

जिम्बाब्वे के विटोरी 12 महीने के लिए निलंबित - Zimbabwe, Brian Vettori, bowling
हरारे। जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्रायन विटोरी को उनकी कुछ गेंदों पर अवैध एक्शन के कारण 12 महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया है।
          
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने विटोरी को दूसरी बार निलंबित किया है। दो साल में यह दूसरा मौका है जब विटोरी का एक्शन अवैध पाया गया है। विटोरी फरवरी 2016 में अवैध एक्शन के चलते निलंबित किए गए थे और सुधार प्रक्रिया से गुजरने के बाद उन्हें इस साल जून में खेलने की अनुमति मिली थी। 
 
विटोरी अपने ताजा टेस्ट के खिलाफ अपील कर सकते हैं। लेकिन अपने एक्शन के एक और मूल्यांकन के लिए आईसीसी के पास 12 महीने बाद ही अपील कर सकते हैं। 
 
विटोरी के एक्शन को यूनिवर्सिटी ऑफ प्रिटोरिया में अवैध पाया गया। गत 27 नवंबर को बुलावायो में श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में विटोरी की कुछ गेंदे अवैध एक्शन के साथ पाई गई थीं, जिसमें उनकी बाजू 15 डिग्री की निर्धारित सीमा से ज्यादा मुड़ रही थीं। 
 
इस मैच में विटोरी ने 52 रन पर तीन विकेट लिए थे। 26 वर्षीय विटोरी ने अगस्त 2011 में अपना पदार्पण करने के बाद से चार टेस्ट, 20 वनडे और 11 ट्वंटी 20 मैच खेले हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सीए ने रसेल के काले बल्ले को दी हरी झंडी