शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yuzvendra Chahal can achieve milestone in third odi vs sri lanka
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 जुलाई 2021 (18:13 IST)

IND vs SL: बस 3 विकेट लेने के साथ ही ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय स्पिनर बन जाएंगे युजवेंद्र चहल

IND vs SL: बस 3 विकेट लेने के साथ ही ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय स्पिनर बन जाएंगे युजवेंद्र चहल - Yuzvendra Chahal can achieve milestone in third odi vs sri lanka
श्रीलंका और भारत के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेली जा रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंची है। दोनों टीमों के बीच अंतिम मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा।

चहल की निगाहें वर्ल्ड रिकॉर्ड पर

आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका रहेगा। दरअसल, अगर श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को खेले जाने वाले वनडे में चहल सिर्फ तीन विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन जाएंगे।

पहले दो वनडे मैचों में चहल गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया की जीत में एक बड़ा योगदान निभाया था। पहले मुकाबले में उन्होंने 52 रन देकर दो और दूसरे मैच में भी 50 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। इस सीरीज में सबसे अधिक विकेट भी उनके खाते में ही दर्ज हैं। दो मैचों में चहल 20.40 की औसत के साथ 5 शिकार कर चुके हैं।

कुलदीप को पीछे छोड़ने का मौका

बतौर स्पिनर भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम पर दर्ज है। कुलदीप ने सिर्फ 58 मैचों में यह कारनामा किया था। वैसे भारत के लिए एकदिवसीय में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड मोहम्मद शमी (56) के नाम पर दर्ज है।

ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें, तो अफगानिस्तान के राशिद खान ने मात्र (44) वनडे मैचों में अपने विकेटों का शतक पूरा किया था। उनके बाद ऑस्ट्रेलियाई पेस गन मिचेल स्टार्क (52) और तीसरे स्थान पर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज सक़लैन मुश्ताक (53) का नाम आता है।

 
शानदार रहा अभी तक का करियर

युजवेंद्र चहल ने साल 2016 के ज़िम्बाब्वे दौरे पर अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला था और अभी तक 56 वनडे में 26.94 के औसत और 5.2 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 97 विकेट ले चुके हैं। चहल ने 55 पारियों में गेंदबाजी करते हुए दो बार एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं और उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 6/42 का रहा।

भारत के लिए सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज

गेंदबाज मैच बनाम दिनांक
मोहम्मद शमी 56 न्यूजीलैंड 6 जनवरी, 2013
जसप्रीत बुमराह 57 श्रीलंका 23 जनवरी, 2016
कुलदीप यादव 58 ऑस्ट्रेलिया 17 जनवरी, 2020
इरफान पठान 58 पाकिस्तान 19 अप्रैल, 2006
जहीर खान 65 न्यूजीलैंड 14 मार्च, 2003
ये भी पढ़ें
लंका जीतने के बाद क्या तीसरे वनडे में संजू सैमसन, देवदत्त पड्डिकल और ऋतुराज को मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका?