शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yusuf Pathan, Piyush Chawla, IPL
Written By
Last Modified: कोलकाता , मंगलवार, 9 सितम्बर 2014 (18:51 IST)

यूसुफ पठान और चावला ने द.अफ्रीका जाकर गुर सीखे

यूसुफ पठान और चावला ने द.अफ्रीका जाकर गुर सीखे - Yusuf Pathan, Piyush Chawla, IPL
कोलकाता। आईपीएल सात की विजेता टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने चार खिलाड़ियों युसूफ पठान, पीयूष चावला, मानविंदर बिस्ला और कुलदीप यादव को 15 दिन के प्रशिक्षण के लिए दक्षिण अफ्रीका के ब्लूमफोंटेंन भेजा था, जहां इन खिलाड़ियों ने साइकिलिंग, रनिंग और पर्वतारोहण का प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ ही साथ नए गुर सीखे।
      
आईपीएल में जीत की लय को बरकरार रखने को ध्यान में रखते हुए नाइटराइडर्स के आक्रामक बल्लेबाज युसूफ पठान ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में 20 अगस्त से तीन सितंबर तक के प्रशिक्षण शिविर में प्रतिष्ठित प्रशिक्षक एड्रियन ले राउक्स ने उन्हें ऑफ सीजन में भी अपनी फिटनेस को बनाए रखने में मदद की। 
     
नाइटराइडर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने इस शिविर के लिए पहल की थी। इस शिविर में चारों खिलाड़ियों  को चैम्पियन लीग टूर्नामेंट से पहले विश्वस्तरीय प्रशिक्षण दिलाया गया। 
 
पठान ने कहा हमने इन 15 दिनों में कड़ा प्रशिक्षण किया। इस दौरान हमने साइकिलिंग और पर्वतारोहण का भी अभ्यास किया। जिम का सत्र भी बहुत अच्छा रहा। कुल मिलाकर ऑफ सीजन में अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए यह एक शानदार प्रशिक्षण शिविर रहा।
 
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के साथ.साथ हमने में खूब मजा भी किया। हम सभी ने इस शिविर में इस अवसर का पूरा आंनद उठाया। हालांकि पीयूष, बिस्ला और कुलदीप 12 दिन के बाद वापिस लौट आए लेकिन मैंने वहां तीन दिन और रुककर शिविर से पूरी संतुष्टि प्राप्त की।
 
पठान ने देश की राष्ट्रीय टीम के लिए अंतिम अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच मार्च 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। खराब फॉर्म के चलते वह राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि उनका प्रदर्शन गौतम गंभीर की कप्तानी में नाइटराइडर्स टीम के लिए काफी शानदार रहा है। इस दौरान उन्होंने टी20 का सबसे तेज अर्धशतक (15 गेंदों में) भी ठोंक डाला। 
 
उनकी शानदार बल्लेबाजी की सहायता से शाहरुख खान की नाइटराइडर्स ने लीग चरण में दूसरे नम्बर पर रहते हुए अपना दूसरा खिताब भी जीत लिया। 
 
पठान ने कहा शिविर के दौरान हमने नेट पर स्थानीय खिलाड़ियों के साथ अभ्यास भी किया। हमने अनुशासन में रहते हुए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग का कठोर अभ्यास किया। वहां का माहौल हमारे देश से अलग था और हमें नई चीजें सीखने को मिलीं। मैं उम्मीद करता हूं कि हर किसी को अब एक परिष्कृत युसूफ पठान देखने को मिलेगा। 
 
शिविर में पठान और चावला ने अपने कौशल को मांझा, वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज बिस्ला और चाइनामैन गेंदबाज यादव को अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों में खेलने का महत्वपूर्ण अनुभव मिला। 
 
देश के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मैच खेल चुके पठान राष्ट्रीय टीम में वापसी की तैयारी में हैं तो चावला 2015 के विश्व कप के लिए टीम में स्थान बनाना चाहते हैं। चावला ने 2006 में देश के लिए पहला टेस्ट खेला था और वह लगातार अंदर बाहर होते रहे हैं। बिस्ला और यादव आईपीएल के प्रर्दशन के सहारे अंतरराष्ट्रीय करियर के आगाज का इंतजार कर रहे हैं। (वार्ता)