• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. World T20, Cricket Match, Womens Cricket Match
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 अक्टूबर 2018 (19:48 IST)

विश्व टी-20 के लिए महिला टीम का शिविर 21 अक्टूबर तक सीसीआई में

विश्व टी-20 के लिए महिला टीम का शिविर 21 अक्टूबर तक सीसीआई में - World T20, Cricket Match, Womens Cricket Match
मुंबई। भारतीय महिला टीम का आगामी विश्व टी-20 के लिए अभ्यास शिविर 21 अक्टूबर तक क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) में आयोजित किया जाएगा। 
 
 
सीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया, 'बीसीसीआई ने हमसे 21 अक्टूबर तक शिविर आयोजित करने का आग्रह किया और हमने उस पर सहमित जता दी। यह शिविर उपरोक्त तिथि तक ब्रेबोर्न स्टेडियम में लगाया जाएगा। इसके बाद बीसीसीआई इस बारे में फैसला करेगा।' 
 
महिला शिविर पहले सीसीआई में ही लगाया जाना था लेकिन भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा वनडे वानखेड़े स्टेडियम के बजाए ब्रेबोर्न स्टेडियम में स्थानान्तरित होने के कारण बीसीसीआई ने एमसीए से वानखेड़े में शिविर लगाने के लिए कहा। 
 
एमसीए ने हालांकि खिलाड़ियों को वानखेड़े स्टेडियम में नहीं घुसने दिया क्योंकि उसके सदस्यों ने मैच स्थानान्तरित करने के लिए बीसीसीआई और सीसीआई के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की थी। 
 
पता चला है कि टीम के सदस्यों ने मंगलवार को जिम में अधिक समय बिताया क्योंकि वे मैदान पर नहीं उतर पाए। सीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘हम हमेशा क्रिकेट के खेल को बढ़ावा देते रहे हैं इसलिए अब जबकि बीसीसीआई ने आग्रह किया तो हमने मना नहीं किया।’ 
 
टीम की एक वरिष्ठ सदस्य ने भी पुष्टि की कि शिविर बुधवार से सीसीआई में शुरू हो गया है। विश्व टी-20 अगले महीने वेस्टइंडीज में होगा।
ये भी पढ़ें
ये क्रिकेट की 'जंग' नहीं, शेर और बकरी की लड़ाई है...