सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. World Cup 2019
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 जनवरी 2019 (20:06 IST)

विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से खेलेगा भारत

विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से खेलेगा भारत - World Cup 2019
दुबई। भारत 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से अभ्यास मैच खेलेगा। सभी 10 टीमों को टूर्नामेंट से पहले 2 अभ्यास मैच खेलने हैं, जो इंग्लैंड और वेल्स के 4 स्थानों पर खेले जाएंगे।
 
 
आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ये मैच 24 से 28 मई के बीच खेले जाएंगे, जो ब्रिस्टल, कार्डिफ, हैंपशायर बाउल और द ओवल के मैदान पर होंगे। भारत 25 मई को न्यूजीलैंड से और 28 मई को बांग्लादेश से खेलेगा।

अभ्यास मैच 50 ओवरों के होंगे लेकिन इन्हें वनडे का आधिकारिक दर्जा नहीं होगा। टीमें अपने सभी 15 सदस्यों को उतार सकेंगी।